बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) रक्सौल नरकटियागंज रेलखंड के मझौलिया (महोदीपुर) रेलवे गुमटी के समीप पिलर संख्या 184 बी एवं 184 सी के बीच 15273 अप सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से आनंद विहार जाने के क्रम में दो भागों में बट गई।सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन 7 बोगी एसी बी फोर,एसी बी फाइप एवं अन्य 15 बोगियों को पिछे छोड़कर 200 मीटर आगे चली गई। इस घटना से आसपास के लोगों एवं यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
जिसके कारण तीन ट्रेनों का परिचालन भी घंटो बाधित रहा। घटना की सूचना पर मझौलिया स्टेशन पर तैनात पॉइन्स मैन रितेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर रेल इंजन को डब्बे से जोड़कर रेल परिचालन शुरू कराया। बता दें कि गुरुवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से आनंद विहार के लिए जा रही थी।
अपने नियत समय पर 9.28Am बजे मझौलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई तथा 9.32बजे स्टेशन से बेतिया के लिए खुली, लेकिन रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूरी महोदीपुर रेलवे ढाला एवं मरनवा गुमटी के बीच अन कपल एवं तकनीकी गड़बड़ी से एका एक इंजन समेत बोगी दो भागों में बांट गई। स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश झा ने बताया कि ट्रेन 30 मिनट के लगभग रुकी रही जिससे 5215, 2558, 5656 ट्रेन प्रभावित रही।
रेलवे कर्मियों की सूझबूझ से मझौलिया में ट्रेन हादसा टल गया।