विश्व टीबी दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,क्विज का भी आयोजन

विश्व टीबी दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली,क्विज का भी आयोजन

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

केएचपीटी के सहयोग से आयोजित हुई विभिन्न कार्यक्रम 

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) विश्व टीबी दिवस को लेकर शुक्रवार को  प्रखंड के चनायनबांध पँचायत अंतर्गत कसेरा टोला में स्वास्थ्य विभाग एवं केएचपीटी के सहयोग से जागरूकता रैली सहित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रैली का नेतृत्व  एसटीएस जितेंद्र कुमार एवं सीएचओ विभांशु कुमार ने किया। जिसमें जीविका दीदियां,उपमुखिया के साथ साथ  आशा कार्यकर्ता भी शामिल हुईं। लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर विश्व टीबी दिवस के अवसर पर यह रैली निकाली गई.इस मौके केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है. दवा खाने से यह बीमारी ठीक हो जाती है.वही एसटीएस जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर पर  लोगों की जांच कर इसका दवा दिया जा रहा है.वहीं रैली के दौरान सभी लोग हाथ में तख्ती लेकर ‘ “यस वी कैन एन्ड टीबी””टीबी हारेगा देश जीतेगा”जैसे स्लोगन के नारे भी लगा रहे।वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय खूटियां इंदु में छात्र छात्राओं को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेता छात्र छात्राओं को केएचपीटी के द्वारा  पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्ति हेतु शपथ भी लिया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार,बशिष्ठ तिवारी,जीविका की सीएम रानी कुमारी आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *