मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा द्वारा आज दिनांक 31 मई 2023 सुबह 10:15 मित्रा चौक स्थित प्याऊ का लोकार्पण हमारे माननीय सांसद श्री संजय जी जयसवाल एवं समाज के अभिभावक श्री अशोक सिकारिया द्वारा करवाया गया शुभारंभ!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बताया गया की इस प्याऊ के माध्यम से हॉस्पिटल रोड के सभी मरीजों एवं राहगीरों को 12 महीने 24 घंटे शुद्ध एवं ठंडे पानी की सुविधा प्राप्त होगी एवं अपने समाज का नाम भी होगा वह भी ऐसी जगह जहां मारवाड़ी समाज की संख्या ना के बराबर है।
आपको बता दें इस प्याऊ के लोकार्पण के ठीक बाद मरीजों एवं राहगीरों की कतार लग गई पानी पीने के लिए एवं उनका ढेर सारा आशीर्वाद युवा मंच ने प्राप्त किया।
यह प्याऊ श्रीमती पन्ना देवी सिकारिया के सौजन्य से लगा है युवा मंच द्वारा मौके पर मौजूद उनके पुत्र श्री अशोक जी सिकारिया एवं उनके समस्त परिवार को आभार प्रकट किया एवं बताया गया देश में उनकी 800 से ज्यादा शाखाएं इस भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए जगह-जगह स्थाई एवं अस्थाई प्याऊ की स्थापना की जा रही है, जिससे सभी को शुद्ध शीतल जल प्राप्त हो सके बेतिया में यह युवा मंच द्वारा स्थापित दूसरा स्थाई प्याऊ है इसके अतिरिक्त 2 अस्थाई प्याऊ भी जनता सिनेमा चौक एवं कचहरी के सामने पिछले 1 महीने से निरंतर अपनी सेवा राहगीरों को प्रदान कर रहा है 1 से 2 दिन में कचहरी के सामने एक और स्थाई प्याऊ का लोकार्पण किया जाना तय हुआ है।
मौके पर बेतिया के सुप्रसिद्ध डॉक्टर दीपक जायसवाल डॉक्टर सुभाष चंद्र भारतीय समाजसेवी श्री विजय चौधरी बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष श्री प्रेम सोमानी नारायण जलान, संजय जैन, रतन झुनझुनवाला, गणेश काजरिया, मारवाड़ी महिला मंच से नीलम केशान मारवाड़ी युवा मंच से कार्यक्रम संयोजक अमन झुनझुनवाला के साथ-साथ पूरी बेतिया शाखा के सभी सदस्य उपस्थित थे।