क्यों बिहार में ऐसा भी पुलिस करने लगी है, बाल शोषण पोक्सो के 164 का बयान कराने के लिए केस आई मांग रहे हैं रिश्वत!

क्यों बिहार में ऐसा भी पुलिस करने लगी है, बाल शोषण पोक्सो के 164 का बयान कराने के लिए केस आई मांग रहे हैं रिश्वत!

Bettiah Bihar West Champaran

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

 बेतिया /रामनगर /गौनाहा ( पश्चिमी चंपारण) बिहार राज्य के चंपारण जिला जो अपराध के मामलों में  आज के दिनों में भी चर्चित है, जिसका मुखय कारण – थानेदारों के द्वारा खुद रंगदारी करना, थाने में बैठकर मनमानी करना । मामला यहां थानेदार के नजर में छोटा है परंतु है मौलिक अधिकार के हनन का। गौनाहा थाना कांड संख्या 118/23, दिनांक -23-06-2023
को ईमानदार  आरक्षी  अधीक्षक अमरकेश डी साहब के संज्ञान लेने के बाद ढाई महीने बाद कोतवाल ने तहरीर दर्ज तब किया जब श्रीमान द्वारा  आदेश दूरभाष पर मौखिक भी दिया जबकि पीड़ित पक्ष एस पी साहब तथा डीआईजी साहब से मिल चुका था । जिसके आलोक में हेडक्वार्टर डी एस पी आलोक कुमार यादव ने भी आदेश 17- 06 – 2023 ,18- 06- 2023 को लिखित तथा फोन से भी दे डाला था।
अब केस आई०ओ०164 का बयान पीड़ित बच्चे का कराने के लिए ₹25000 रिश्वत मांग रहे हैं । जिसका गवाह है अभियुक्तों के घर लगा C.C.T.V camera तथा कोतवाल विनोद कुमार यादव का सरकार एवं प्राइवेट मोबाइल फोन और अभियुक्तों के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल। क्योंकि थानेदार साहब  अभियुक्तों के इतने करीब कैसे बैठ रहे है ये तो सीसीटीवी कैमरा ही बताएगा ।इतने संगीन मामले के नामजद अभियुक्त से ऐसे मिलते हैं जिसे  देखकर गांव वालों को भी पुलिस का  भय नहीं रहता । इसीलिए तो इस गांव में प्रतिदिन शराबियों की चौकड़ी लग रहती है। कोतवाल साहब या केस आई०ओ० जब भी गांव में आते हैं गांव के मनोनीत पुलिस दलाल के पास फोन करते हैं। वह अभियुक्तों को बता देता है जिससे इन पुलिसकर्मियों के लिए खास नाश्ता भी तैयार होता है।
जबकि गांव के  ही एक व्यक्ति है जो खुद दलित उत्पीड़न हरिजन एक्ट मुकदमे का अभियुक्त है उस मामले में उसका अभी जमानत भी नही हुआ है। वह आदमी भला कैसे गौनाहा थाना सहित अनेकों थानों में।घूमता रहता है दलाल के तौर पर ।अनेकों जगह डीएसपी के ऑफिस में घूमता है जो सीसीटीवी कैमरा देखने पर भी पता चल सकता है ।
कहता है कि मैं उच्च अधिकारियों के यह बैठकर हमेशा चाय पीता हु तथा खाना खाता हु ।उसका मुकाबला तो नेता ,पत्रकार ,जन प्रतिनिधि कोई भी नही कर सकता दलाली करवाने में ।पहले भी वरिष्ठ पत्रकारों को ठग चुका है ।थारू बहुल एरिया में इसका सम्राज्य कायम है जिसके बारे में एसपी साहब भी नही जानते है।इसका कॉल डिटेल शीघ्र खंगाला जाना चाहिए तभी भ्रष्टाचार में नरकटियागंज एवं गौनाहा के क्षेत्रों में में सुधार होगा।आखिर  दलाली करने वाले व्यक्ति से कोतवाल साहब या कतिपय अधिकारियों से क्या संबंध है ? इसका भी
सी.डी.आर निकाला जाए तभी नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल से दलाली प्रथा  की उन्मूलन एस.पी तथा डी.जी.पी साहब कर पाएंगे । आजकल अभियुक्तों के दरवाजे पर  कम तथा पीड़ित के दरवाजे पर केस  अनुसंधान दौरा करते ज्यादा नजर आ रहे हैं जो शीघ्र जांच का विषय है। गर्मी और धूप में थानेदार लोग ज्यादा से ज्यादा कूलर की हवा खाने लगे हैं जो तोहफे में मिला है।
अभी 1 दिन पहले पीड़ित पक्ष इलाज़ में गया था। उस दिन उसके दो कमरों का घर कब्जा कर लिया गया तथा छत भी ढलवा लिया जिससे हार – थक्कर पटना हेडक्वार्टर का क्विक रिस्पांस टीम 112 नंबर को मनोज साह ने इसलिए फोन किया कि उनकी पत्नी को गौनाहा थाना 118/23 अभियुक्तों द्वारा दबंगई और रंगदारी पूर्वक मार-पीटकर भगा दिया गया था जिसका इलाज भी रामनगर सरकारी अस्पताल में हुआ था। जो कॉल डिटेल भी बता सकता है साथ ही 112 नंबर की टीम जो  एक्शन नहीं लिया । अब पीड़ित न्याय के लिए किस अधिकारी का दरवाजा खटखटाएगा?  यह तो वक्त ही बताएगा ।
पीड़ित मनोज ने बताया कि-  अभियुक्त शराब बेचने के केस में भी अविनाश कुमार साह विगत दिनों गिरफ्तार हुआ था। जिसमें थानेदार विनोद कुमार यादव ने पीने वाला शो करके कुछ और पियक्कड़ो के साथ जेल भेजा था। जिसमें गौनाहा में भी केस दर्ज है।
अब मनोज साह कहां से रिश्वत लाए जिससे उनके अबोध बच्चे के प्रकरण में 164 का बयान बेतिया ए.डी.जे साहब की पोक्सो कोर्ट में बयान करवाया जा सके ? क्योंकि 164 का बयान का प्रावधान पुलिस के देखरेख में ही कराना है जिसका फायदा हमेशा आई०ओ०उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *