सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय पुलिस में 69 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है।हालांकि शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।पुलिस ने यह कार्यवाई शिकारपुर गांव के बड़ा बगीचा पुलिया के पास से किया है।पुलिस को सूचना मिली कि शराब के कारोबारी मछली के कैरेट में रख कर शराब की तस्करी कर रहे है।
सूचना पर पुलिस ने संभावित जगह पर जाल बिछाया इसी बीच बाईक सवार की नजर पुलिस पर पड़ी वह बाइक छोड़कर भाग निकला।बाइक की तलाशी के दौरान उस कैरेट से 32 बोतल एम्बिसन प्रीमियम फ्लावर शराब और 37 पीस एम्बिसन रूसियन फ्लावर बरामद किया गया है।पुलिस ने तत्काल बाइक होंडा एसपी 125 बीआर 22 BB 7574 व शराब को जब्त कर लिया है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।अग्रेतर कार्यवाई जारी है।