आधा दर्जन वार्डों में नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल। दिया आवेदन ।

आधा दर्जन वार्डों में नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल। दिया आवेदन ।

Bettiah Bihar West Champaran

नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना पंचायत में हुई फेल ।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत में नल-जल का शुद्ध पानी लोगो को नसीब नही हो रहा है। जिसको लेकर भाजपा के सांसद प्रतिनिधि सह लौकरिया पंचायत के सरपंच प्रमोद सिंह ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौपा है । दिए आवेदन में उन्होने बताए कि,लौकरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2, 11,12,13 सहित आधा दर्जन वार्ड में नल-जल योजना विफल साबित हुई है। जाहा स्थानीय ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लेकिन इन लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा, अपने अगल-बगल के वार्डों से पानी ला रहे हैं। वहीं उन्होंने आवेदन देकर बताएं कि इसे शीघ्र दुरुस्त कराया जाए,मौके पर भाजपा के नेता अशर्फी पडित ने बताए की नीतीश सरकार की महत्वकांक्षी योजना बिल्कुल फेल है। प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में टंकी तो लगा दिया गया है। लेकिन लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रही। सरकार नल-जल योजना को पीएचडी को शौप रही है। लेकिन नल जल की स्थिति में सुधार नहीं हो रही, नल-जल पार्ट-1 अभी पूरी तरह से सफल नहीं हुआ तभी सरकार पार्ट-2 शुरू कर दिया। अगर सरकार पार्ट-4 भी लागू कर दे। तब भी सफल नहीं हो पाएगा। जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी है। तब से बिहार में विकास कार्य बाधित है। मौके पर अश्वगानी आलम ,अशर्फी पडित समेत आधा दर्जन लोग मौजूद रहे। प्रखंड विकास प्राधिकारी कर्मजीत राम ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर कर इस दिशा में पहल की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *