जनमाष्टमी के अवसर पर खैरा टोला में विशाल दंगल का हुआ आयोजन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पुर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला गांव में मंगलवार को विशाल कुश्ती दंगल का अयोजन किया गया। कुश्ती कार्यक्रम का उद्घाटन जीप सदस्य मनोज कुशवाहा,राजद नेता शंकर चौधरी व आयोजनकर्ता रामरतन चौधरी, समाजसेवी हृदयानंद सिंह सरपंच सुनैना देवी के द्वारा फिता काटकर किया गया।दंगल प्रतियोगिता में नेपाल,राजस्थान,बक्सर, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के दर्जनों पहलवानों ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया।इस बीच राजस्थान के पहलवान सुरेन्द्र व बक्सर के पहलवान रामाशीष दासके बीच कुश्ती में बक्सर के रामाशीष दास ने अपनी जीत दर्ज की वहीं नौतन के पहलवान गामा यादव ने राजस्थान के पहलवान अरविंद पहलवान को हराया जबकि नेपाल के हरिहर थापा ने मध्यप्रदेश के भीम पहलवान को हराया।दोपहर करीब चार बजे से हुई कुश्ती प्रतियोगिता में हरी पहलवान,रामक्षतरी पहलवान,बाबा नायक, बिगड़ पहलवान मध्यप्रदेश अंकित पहलवान राजस्थान आत्मा पहलवान,ललना पहलवान राजस्थान सहित दर्जनों पहलवानों ने अपने अपने कला का प्रदर्शन कर उपस्थित सैकड़ों दर्शकों का मंनोरंजन किया।मौके पर रामचंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी,सुभाष चौधरी बिगू चौधरी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।मौके पर हजारों दर्शक उपस्थित होकर कुश्ती व मेला का भी आनन्द लिया।