आंगन की तरह साफ सफाई हुआ प्रखंड परिसर।

आंगन की तरह साफ सफाई हुआ प्रखंड परिसर।

Bettiah Bihar West Champaran

प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम का सराहनीय पहल एक कदम स्वच्छता की ओर।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया( पश्चिम चंपारण) बैरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रमजीत राम के द्वारा प्रखंड के आस-पास लगे कचरा की ढेर को किया गया साफ सफाई। बीडीओ के इस सराहनीय कार्यों से प्रखंड क्षेत्र की सूरत ही बदल गई है। स्वच्छता कमी व स्वक्षता ग्रही के द्वारा थाना परिसर को भी साफ सफाई किया गया। सुबह 6 बजे से ही प्रखंड के सभी स्वच्छा ग्रही व स्वच्छता कर्मी उपस्थित होकर प्रखंड कार्यालय के आस पास लगे कचरा व घास-पात को उठाव किया ।बीडीओ क्रमजीत राम ने कहा की जैसे प्रखंड मुख्यालय को साफ सफाई किया गया है । उसी तरीके से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों को साफ सफाई किया जाएगा। उन्होंने कहा की 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सरकार का स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज बैरिया प्रखंड मुख्यालय में अभियान चलाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि आस-पास,साफ-सफाई रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। मौके पर प्रखंड समन्वयक ज्योति कुमारी,मुखिया नवीन कुमार,स्वक्षता प्रवेक्षक हरिकेश कुमार,भरत यादव,संदीप कुमार,ह्रदयानंन्द राम,सत्यनारायण कुमार,शिकन्दर कुमार,राहुल गुप्ता,अलाउद्दीन अंसारी,दिपरंजन कुमार,सुरेश राम,स्वामी नाथ साह,विनोद पटेल,निर्मला कुमारी,हनिफा खातून आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *