जिलाधिकारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पतिलार, बगहा-01 का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पतिलार, बगहा-01 का किया औचक निरीक्षण।

Bettiah Bihar West Champaran

मरीजों की समुचित इलाज देखभाल सहित दवाईयों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पश्चिम चंपारण के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पतिलार, बगहा-01 का औचक निरीक्षण किया गया।

निरिक्षण के दौरान डॉ० सूर्य नारायण महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि यहां आने वाले रोगियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है, तत्पश्चात उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की जाती है।रोस्टर के अनुसार डॉक्टर उपस्थित रहते हैं और रोगियों का इलाज करते हैं।

विभागीय प्रावधानानुसार 101 प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता के संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जो दवाई उपलब्ध नहीं रहता उसके लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से पत्राचार कर व्यवस्था कराया जाता है। जो दवाई एक्सपायर होने वाला होता है दो माह पूर्व ही इसकी सूचना अनुमंडलीय असपताल, बगहा को दे दिया जाता है ताकि उसका सही तरीके से उपयोग हो सके।

निरीक्षण के क्रम में अस्पताल का फर्श टूटा हुआ पाया गया। जिलाधिकारी ने इसकी मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।

फीमेल वार्ड में कई प्रकार की दवाइयां और सामग्री पाए गए। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यालय से यहां स्टॉक किया जाता है और इंडेंट के अनुसार यहां से सम्बंधित अस्पताल को उपलब्ध कराया जाता है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या रहती है और साथ ही बाउंड्री का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इसे अनुमंडल पदाधिकारी के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक एक रोगी की जान महत्वपूर्ण है। इसे बचाने के लिए समुचित कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रकार की दवाई अस्पताल में उपलब्ध रहे। पूर्व से ही इंडेंट कर लें। व्यवस्था ऐसी रहे कि किसी भी रोगी को कोई समस्या ना हो। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित डॉक्टर और कर्मियों को ससमय अस्पताल आने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, डॉ अनुपमा सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *