दहेज की मांग करने का पूर्व से चल रहा मुकदमा!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) मानव जीवन में पति पत्नी का रिश्ता अगाध प्रेम और विश्वास पर कायम रहते हुए आजीवन हमकदम रहता है परंतु इस प्रेम से आहत और जुड़ा पति पत्नी कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। इसी को चरितार्थ कर गया! पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड के बगही बसवरिया पंचायत के कंधवालिया गांव के एक पत्नी प्रेम से आहत युवक ने।जिसने पहले मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर अपने पत्नी को वापस घर लौटने की बात कही और मन ही मन अपने और अपने पांच वर्षीय पुत्र की आत्म हत्या करने का लाइव दिखाया और दोनो की ही मौत चंद लम्हों में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजीमुल्लाह उर्फ डब्लू की पत्नी शादी बाद अपने ससुराल कंधवालियां आई और हसी खुशी रहने लगी । दोनो पति पत्नी से दो पुत्री और एक पांच वर्ष का पुत्र है। बीच में घरेलू बातो को लेकर प्रायः झगड़ा होता रहता था तो पत्नी हरीरा खातून विगत दो वर्षो से अपने बच्चो और पति को छोड़ कर मैके चली गई।बताया जाता है कि इस बीच मैके वालो के साथ मिलकर अपने पति डब्लू पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा दी।जो अभी न्यायालय में लंबित चल रहा है।इस घटना और तीन तीन बच्चों का पालन करना अब डब्लू को भारी पड़ रहा था तो उसने अपने आप को खत्म कर लेने की योजना बना डाली और उसमे अपने पांच वर्षीय पुत्र को भी शामिल कर लिया । पत्नी को लाइव दिखा कर बुधवार की रात्रि करीब आठ से नौ के बीच अपने पांच वर्षीय पुत्र अयान को नीचे वाले कमरे में फांसी लगाकर जान ले ली फिर स्वयं अपने ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी जबकि दोनो पुत्रियां बाहर खेल में व्यस्त रही जिन्हे कुछ भी आभास नहीं हुए दोनो नौ साल से कम उम्र की है । वही घटना की जानकारी पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। जिसे सुन कर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और दोनो लटकते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दिया गया। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।