बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना बुधवार दोपहर बाद की बताई गई है।इस बावत नवविवाहिता के पिता कोतराहां पंचायत के बैजू भगत टोला निवासी बांगड़ यादव ने जब खोजबीन की तो मामला सामने आया।घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं।मृत नवविवाहिता के पिता बागड़ यादव ने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष पुर्व वह अपने पुत्री संजु की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव से हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया।शादी के बाद से विवाहिता को एक चार माह की पुत्री भी है।इधर किसी बात को लेकर ससुराल वाले विवाहिता पर दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित करते थे। बुधवार को एक बजे विवाहिता पुत्री संजू देवी की बात अपने पिता के पर उनकी बड़ी बहन से हुई । जहां वह घबराई हुई थी।फिर दो बजे के बाद उससे बात नहीं हो पाई।इधर जब खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि ससुराल वाले उसकी हत्या कर शव को जला दिये है। गुरुवार को जब मामले मे कारवाई के लिए खोजबीन शुरू हुआ तो मामले को रफा-दफा करने के लिए जनप्रतिनिधियों को बुलाकर पंचायती शुरू कर दिया गया था। समाचार लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।पंचों द्वारा पंचायती की प्रक्रिया शुरू है।