बेतिया /मझौलिया/सिकटा।
मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत स्थित महम्मदी गांव में सोमवार की रात निर्मम पिटाई से 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अमानुल्लाह उर्फ हसमुल्लाह बताया गया है,जो सिकटा प्रखंड के गोपालपुर थाना अंतर्गत जगरनाथपुर गांव के बरकत मियां का पुत्र है। हालांकि इस घटना के बाबत थाना में अभीतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई है।इस संदर्भ में अपर थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि पोस्मार्टम के बाद मामला दर्ज किया जायेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त (सोमवार) की रात मोहम्मदी गांव के प्रमोद साह के दरवाजे के निकट कुछ लोगों ने एक युवक को गाय खोलते हुये रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई शुरू कर दी। लोगों की पिटाई से युवक गम्भीर रूप जख्मी हो कर वहीं गिर पड़ा।बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और अधमरा हो चुके युवक को इलाज के लिए मझौलिया पीएचसी लाया।युवक की नाजुक हालत को देखते हुये वहां के चिकित्सकों ने उसे बहेतर इलाज के लिए बेतिया GMCH अस्प्ताल रेफर कर दिया।मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों ने मझौलिया थाना पहुंचकर मामले इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।इस घटना के बाबत मृतक के पिता बरकत मियां का कहना है कि उनका पुत्र हसमुल्लाह पिछले चार दिनों से बहुअरवा धोबी टोला स्थित अपने एक रिश्तेदार इदरीश मियां के घर गया हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र हसमुल्लाह मानसिक रूप से बीमार था जिसका इलाज कई जगहों पर कराने के बाद देख रेख के लिए उसे रिश्तेदार के यहां भेजा गया था।मृतक के पिता बरकत मियां व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे हसमुल्लाह अपने रिश्तेदार के झोपड़ीनुमा घर की दीवार को तोड़कर वहां से भाग निकला।
देर रात तक खोजबीन के बावजूद उसका अता पता नहीं चल सका।इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह परिजनों को जानकारी मिली की पुलिस ने एक युवक को गम्भीर हालत में मझौलिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।इसकी खोजबीन करने पर पता चला की युवक को मझौलिया से बेतिया GMCH रेफर कर दिया गया है।मंगलवार की दोपहर को लगभग आधा दर्जन की संख्य में परिजन मझौलिया थाना पहुंचे।जहां पुलिस ने युवक के बेतिया में इलाज के दौरान मौत की पुष्टि की।इतना सुनते ही मृतक के पिता समेत अन्य परिजनों ने चिखचिखकर रोना शुरू कर दिया।परिजनों का आरोप है कि महम्मदी गांव के कुछ लोगों ने मिलकर दर्दनाक तरीके से पिट पिट कर मौत के घाट उतार डाला।परिजनों ने इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।