बिना नंबर प्लेट की TVS बाईक जप्त।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया/बैरिया(प.च.)
बैरिया थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तिलांगही पासवान टोला के समीप से 30 पीस देशी शराब समेत धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। तस्करी के प्रयोग मे लाई जा रही एक बाईक भी जप्त की है।थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया की सूचना मिली की धंधेबाज गंडक दियारा के रास्ते तिलंगही के तरफ आ रहा है। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुवे तिलंगाही पासवान टोला में जा जाल बिछाया।पुलिस को दूर से देखते ही धंधेबाज भागने कि कोशिश किया जिसको पुलिस जवानो ने धर दबोचा । तलाशी के दौरान 30 पिस बंटी बबली व एक बिना नंबर प्लेट की TVS बाइक जप्त की है। वही धंधेबाज की पहचान मालाही टोला निवासी मनोज शर्मा के रूप में हुई।जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।