जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस।
बैरिया/नौतन से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण) थाना क्षेत्र के धूमनगर में मंगलवार की रात बाईक चोरी करने आये दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में रस्सी से बांध दिया। रात में दोनों चोर सुनसान देख रस्सी खोल फरार हो गए। ग्रामीण जब सुबह उठे तो चोरों की बाइक पड़ी थी तथा पास में ही उनकी एक मोबाइल व एक एसबीआई का एटीएम पड़ा था।
ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दिया।सुचना पर पहुंची पुलिस ने बाईक, मोबाइल व एटीएम को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एटीएम कार्ड पर बृजेश चौधरी का नाम लिखा गया है।वहीं जब्त बाईक व मोबाइल का डिटेल्स खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले कि।जांच करने में जुट गई है।वहीं दोनों भागे हुए चोरों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर भागे हुए दोनों युवाओं को पकड़ लिया जायेगा।