टॉप दस में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: आर टी आई कार्यकर्ता की हत्या सहित कई मामले में था नामजद, सदर एसएसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

टॉप दस में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: आर टी आई कार्यकर्ता की हत्या सहित कई मामले में था नामजद, सदर एसएसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

Bettiah Bihar East Champaran Motihari

मोतिहारी: पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्या कांड आरोपी 25 हजार रुपए के इनामी टॉप 10 श्रेणी के लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पप्पू की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी।एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि हरसिद्धि थाना कांड सं0-386/21 आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्या का मुख्य अभियुक्त पप्पू सिंह को नगर थाना क्षेत्र के बापू धाम रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। जिसके बाद उक्त सूचना की सत्यापन और कार्रवाई करते हुए एएसपी सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गई।जिसमें कुख्यात अपराधी पप्पू को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद हरसिद्धि थाना एवं आसपास के थानों को अलर्ट करते हुए, स्टेशन के पास घेरा बंदी कर पप्पु सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पप्पु सिंह पिता-मदन सिंह, सुगौली थाना के भटहाँ गांव का रहने बाला है।

पांच कांड में पुलिस को थी तलाश

एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी पप्पू को मोतिहारी पुलिस तीन हत्या, एक आर्म्स एक्ट और एक अपहरण कांड तलाश कर रही थी, इससे पूर्व इस पर एक रामगढ़वा थाना में डकैती कांड का मामल दर्ज था, पप्पू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्या कांड में 15 लोगों का भूमिका सामने आया था, जिसमे पूर्व में पुलिस 14 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, आखरी पप्पू था, जो अन्य बच गए है सभी का नाम जांच में चल रहा है। छापेमारी टीम में सदर एएसपी शिखर चौधरी, अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार, रविरंजन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *