दहेज की भेंट एक और महिला चढ़ी।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण) नौतन थाना FC क्षेत्र के डबरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 12 परसौनी में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भैज दिया है। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद दहेज को लेकर आए दिन लड़की को मारपीट करते रहते थे। बृहस्पतिवार की दोपहर महिला की हत्या कर शव को घर में लटका दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक राधा देवी को पीट-पीट कर फांसी लगा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। बता दे की पुरंदरपुर निवासी कंचन चौधरी ने हिंदू रीति रिवाज से 10 वर्ष पूर्व बैरा निवासी मथुरा चौधरी के पुत्र राजू चौधरी से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही घर वाले दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करते रहते थे। जिसकी सूचना मृतक राधा देवी अपने मायके दी थी। इधर बृहस्पतिवार को दहेज के लोभियों ने मृतक राधा देवी को पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के दो बेटा व एक बेटी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी बेतीया भेज दिया है। एवं आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस!