पुलिस फायरिंग से कर रही इनकार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खानकी ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)
खबर बेतिया के बस स्टैंड की है जहां शनिवार की सुबह करीब 10 बजे गोली फायरिंग की गई है। बताया जाता है कि इस गोली फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नही आई है, वही स्थानीय कुछ लोगो का कहना है कि गोली कांड की घटना यहां पहली बार नही है, लगभग तीन से चार बार यहां फायरिंग की वारदात हो चुकी है। बता दे कि गोली की इस घटना में शिवदानी बस मैनेजर विकेश कुमार यादव पर गोली चलाने की बात सामने आ रही है, जहां विकेश यादव ने बताया है कि मेरे ऊपर यह तीसरी बार फायरिंग की घटना है, यदि आज गोली कीच नही होती तो मेरी जान जा चुकी होती। वही घटना की सूचना स्थानीय नगर थाना व मुफ्फसिल को मिली, जहां सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना स्थल से पुलिस ने दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में नगर थाना लाइ है। बता दे कि शिवदानी बस मैनेजर विकेश यादव, इंग्लिशिया निवासी ने बताया कि पूर्व की गोली फायरिंग की घटना में नगर थाना में आवेदन दिया गया था, परंतु अब तक पुलिस की कोई कार्रवाई सामने नही आई है। वही घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायिक सहित यात्रियों में भी डर का माहौल बना हुआ है। उन सभी का कहना है कि बार बार गोली फायरिंग की घटना होना कही न कही पुलिस की मूकदर्शक बने रहने के साथ अपराधियो का बेलगाम होने का संदेश दे रहा है। उधर नगर थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फायरिंग नहीं हुई है बस के टाइमिंग को लेकर दो बस मालिकों के बीच का यह तनाव है। दोनों पक्षों से पूछताछ के लिए लोगों को हिरासत में लिया गया है दोनों तरफ से लोग लिखित आवेदन दे रहे हैं। जिस पर पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी।