पीएचसी में विदाई समारोह का आयोजन
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण) स्थानीय पीएचसी में शनिवार को स्थानांतरित स्वास्थ्य कर्मी यथा अमरेंद्र कुमार झा लिपिक , श्रीमती सरस्वती देवी ए एन एम का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां अपने कार्य काल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उक्त दोनों को सम्मानित कर विदाई किया गया ।
उक्त दोनों को सम्मान स्वरूप पीएचसी प्रबंधन की ओर से छाता , कपड़ा , रामचरित्र मानस और भगवत गीता के साथ ही अंग वस्त्र देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री संत भास्कर आनंद बड़ा बाबू के द्वारा सम्मानित कर विदाई की गई । विदाई समारोह में डॉ रोशन कुमार, डॉ आशिया परवीन , राहुल सिंह ( स्वास्थ्य प्रबंधक ) अमित प्रकाश ( लेखपाल ) जितेंद्र ठाकुर ( लैब टेक्नीशियन ) बृजेश कुमार तिवारी सहित सभी ए एन एम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।