बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
इनरवा ( पश्चिमी चंपारण )
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
आईटीबीपी के टीम व इनरवा पुलिस की संयुक्त फ्लैग मार्च में लोकसभा चुनाव में आम जन से निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही। इंडो-नेपाल बॉडर सहित इनरवा, सकरौल, पिराड़ी, झझरी, खमिया होते हुए पुरे थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से अगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहेगी।