बेतिया रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में तीन दिवसीय निशुल्क योग सीरीज हुआ संपन्न।

बेतिया रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में तीन दिवसीय निशुल्क योग सीरीज हुआ संपन्न।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
जिला रेड क्रॉस, बेतिया एवं पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस भवन, बेतिया में तीन दिवसीय ‘नि:शुल्क योग चिकित्सा शिविर’ सम्पन्न हो गया।

रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार व संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद ने कहा कि योग की सहजता ही इसकी विशेषता है। लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना इस योग शिविर का उद्देश्य है। मुख्य अतिथि राजकीय डिग्री महाविद्यालय, बगहा के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) रविंद्र कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग को कला एवं विज्ञान दोनों रूपों में प्रतिष्ठित किया जा सकता है।

योग जीवन जीने की कला है। योग प्रशिक्षक, नेशनल योगासन जज सह योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव पवन कुमार ने लोगों को डाइजेस्टिव सिस्टम, रेस्पिरेटरी सिस्टम और सर्कुलेटरी सिस्टम को स्वस्थ एवं ऊर्जा प्रदान करने वाला भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाती, भ्रामरी प्राणायाम कराया तथा सायटिका, सर्वाइकल, कंधो में जकड़न, कमर दर्द से मुक्ति पाने वाले सूक्ष्म अभ्यास, अर्ध चंद्रासन, उष्ट्रासन, स्थित कोणासन का अभ्यास कराया।

शिविर में रेड क्रॉस के प्रबंध समिति सदस्य अनुज कुमार, लालबाबू प्रसाद, सैयद शकील अहमद, आजीवन सदस्य पिंकी देवी, शशि देवी, सुनील कुमार, अरुण कुमार वर्णवाल, देवेन्द्र यादव, आलोक कुमार कश्यप, पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, योग एसोसिएशन की उपाध्यक्ष इंदु कुमारी व कुमार शशिभूषण, कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, कुंदन शांडिल्य, सच्चिदानंद ठाकुर, स्वयंसेवक अंशुमन कुमार, राम कुमार, रोहित कुमार, अभिनव आयुष्मान, कर्मी मधुरेन्द्र चौबे सहित दर्जनों योग प्रेमी महिला व पुरुष उपस्थित रहें। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक पवन कुमार एवं जगदेव प्रसाद को रेड क्रॉस द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं योग खिलाड़ी गुलशन, अभिराज व अक्षत ने अपने प्रदर्शन से खूब तालियां बटोरीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *