बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
चनपटिया/सिरिसिया (पच्छिम चम्पारण)
घटना सिरिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत के तुरहापट्टी की है जहां एक 18 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत की घटना प्रकाश में आई सामने, बता दे की मृतका के पिता बाहर मजदूरी का काम किया करते हैं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, जैसा मुंह वैसी बात स्थानीय लोगों के द्वारा कहीं जा रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है,
जहां लड़की ने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया है, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए लाया है, जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, मृतिका युवती की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के तुरहापट्टी वार्ड संख्या एक निवासी शेख जहांगीर की 18 वर्षीय पुत्री माहिमा खातून के रूप में बताई जा रही है, घटना को लेकर स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।