जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भारत सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच
एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर करवाई की विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की मांग।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ अमित कुमार लोहिया ,डॉ शाहनवाज अली, वकीलुर रहमान खान ने संयुक्त रूप से भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की हम कड़ी निन्दा करते हैं।
एवं भारत सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर दंड की मांग करते है। आधुनिक सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। जटिल समस्याओं का हल आपसे बातचीत से ही संभव है। दुख इस घड़ी में हम सब पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर पीड़ित परिवारों को दुख की पीड़ा से बाहर निकालने की शक्ति प्रदान करें।दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम पर आतंकवादियों के हमले में विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 28 लोग मारे गए हैं । इस मंच के माध्यम से हम उन्हें पुनः श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।