पुल निर्माण नहीं होने से है नाराज हैं ग्रामीण!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया( पच्छिम चम्पारण ) प्रखंड क्षेत्र के धोबनी पंचायत के मलाही टोला गांव में 2017 के आये बाढ़ के दौरान गांव से नदी के तरफ जाने वाले मार्ग पर बना पुल ध्वस्त हो गया लेकिन 2017 से लेकर आज तक इस मार्ग और पुल का निर्माण नहीं हो सका।
ज्ञात हो कि लगभग 5 हजार से अधिक आबादी वाला गांव पुल निर्माण नहीं होने के कारण हिंदू मुस्लिम संप्रदाय का अंतिम संस्कार करने में भी बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा कृषि कार्य छठ महापर्व एवं गरीब पिछड़े लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।
इस संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक सांसद को अवगत कराया है। लेकिन इस पुल का समाधान अभी भी नहीं हो सका है।
जिसके कारण ग्रामीण लोगों में शासन व प्रशासन के खिलाफ निराशा एवं आक्रोश है। ग्रामीणों ने एक स्वर मे पुल नही तो वोट नहीं करने का आगामी लोकसभा चुनाव में मन बना दिया है।। इस दौरान ग्रामीण मनसफ साह बजरंग मिश्रा , भरत साह , मनोहर चौधरी, नत्थु साह , जितेंद्र चौधरी राजकुमार मिश्रा प्रिंस नीरज साह रवि यादव , त्रिवेणी साह आदि उपस्थित रहे।