जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों का लगा स्टाल, जरूरत मंद ग्रामीणों से लिया गया आवेदन।

जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों का लगा स्टाल, जरूरत मंद ग्रामीणों से लिया गया आवेदन।

Bettiah Bihar Desh-Videsh National News West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन/बैरिया( पश्चिमी चंपारण) नौतन प्रखंड के पकड़ीया पंचायत के शिवरही मठीया तथा बैरिया प्रखंड के फुलिया खाड पंचायत के में प्रांगण में बुधवार को जिलाधिकारी,जिला पुलिस कप्तान सहित सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में हुए जनसंवाद कार्यक्रम के तहत् हर विभागों का अलग-अलग स्टाल लगाकर जनता की शिकायत सुनी गईं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य जनता के समस्याओं व शिकायतों को सुनकर उसका समाधान करना है।बताया कि सरकार द्वारा संचालित जितनी योजनाएं हैं।अगर कोई व्यक्ति उस लाभ के लायक है तो वह संबंधित विभाग को आवेदन देकर उसका लाभ ले सकता है।उसके दिए आवेदनों पर पंद्रह दिनों के अंदर सुनवाई कर उसके समस्याओं का हल निकाला जाएगा।वहीं जिला पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने कहा कि पुलिस हर समय शांति व्यवस्था बनाकर रखना चाहती है।इसके लिए ग्रामीणों का सहयोग भी जरूरी है।इसके लिए खासकर महिलाओं को मदद के लिए थाने में महिला हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है।ताकि महिलाओं को अपने कार्यों के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़े। कार्यक्रम के दौरान पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डाक्टर शंकर रजक , बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह,सीओ भास्कर व रमेश ,पीओ रंजीत कुमार,एम ओ प्रदीप झा, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी द्वारा अपने अपने विभागों का अलग स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या निवारण के लिए आवेदन लिए गए।मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *