चौदह वर्षीय किशोरी का हुआ अपहरण, परिजनों द्वारा पुछने पर जाति सूचक गाली देकर जान मारने की मिली धमकी।
पिड़ीत पिता ने थाने में आवेदन देकर लगाईं गुहार।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण) थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत सोमवार की शाम शौच करने गईं चौदह वर्षीय किशोरी को बाईक से अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस बावत किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर श्यामपुर कोतराहां गांव के लड्डू आलम उसके पिता मुस्तकीम मियां,साहेब मियां,हसीना खातुन, मुन्ना आलम को नामजद बनाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।पिड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की शौच करने निकली लेकिन रात तक घर नहीं आई ।तभी खोज बीन के दौरान गांव के हरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि उसके लड़की को लड्डू आलम व एक अन्य बाईक पर बैठाकर कहीं तेजी से ले जा रहा था।इस बात को लेकर पिड़ित पिता जब लड्डू आलम के पिता से पुछने गये तो नामजद सभी आरोपी चमार ,सियार कहते हुए जाति सूचक गाली दी।तथा जान मारने की धमकी देते हुए पिड़ित पिता को दरवाजे से भगा दिया।इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है।तथा इस घटना को लौह जेहाद से जोड़ा जा रहा है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस जांच करने में जुट गई है। बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।