मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पश्चिमी चंपारण) मुख्य बाजार चौक स्थित स्ट्रीक लाईट समीप सड़क के बीचोंबीच ठेला लगाकर खीरा समेत अन्य सामान बेचने तथा सब्जी दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों बगल से सड़क अवरुद्ध को लेकर राहगीरों में आकोश है।
बताया जाता है की ठेला के कारण प्रत्येक दिन इस चौक पर सवारियों का जाम लगना आम बात हो गई है।वही इस मार्ग से रोज अघिकारियों का आना जाना होता है परंतु इस ठेला के जाम से कोई निजात नहीं दिला पाता।
बताते है कि गुरुवार को जौकटिया से मझौलिया अस्पताल अपने मरीज को दिखाने आ रहे शहीद अंसारी का बोलोरो चौक पर ठेला के जाम में फंस गया।उन्होंनें ठेला हटाने को कहा तो झड़प हो गई। राहगीरों ने बताया कि इन ठेलावालों के दबंगई के चलते चार पहिया गाडियों का इस चौक से गुजरना मुश्किल हो गया है।इस संदर्भ में सीओ राजीव रंजन ने बताया कि काउटिंग के बाद मझौलिया चौक पर सड़क अतिक्रमण को मुक्त कराकर अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की जायेगी।