व्यवसाई पुत्र बना दारोगा,मिल रही है बधाइयां।

Bihar East Champaran Ghorasahan Latest

घोड़ासहन :प्रखंड क्षेत्र के विजई गांव निवासी जूता चप्पल व्यवसायी शंकर प्रसाद व मीरा देवी के पुत्र उमेश कुमार ने बिहार पुलिस में दरोगा के पद पर चयन होकर किया है. उमेश ने दरोगा के पद पर चयन होकर गांव समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है. मंगलवार को जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ और उमेश की चयन होने की जानकारी परिजनों को मिली घर मे खुशी का माहौल छा गया.

एक दूसरे को मिठाई खिला सभी के द्वारा खुशियां मनाई गई. वहीं घर पर बधाइयां देने वाले लोगो का तांता लगा रहा. दो भाइयों व दो बहनों में तीसरे नंबर पर उमेश की प्रारंभिक शिक्षा घोड़ासहन में ही हुई है. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा नवोदय हाई स्कूल घोड़ासहन से वर्ष 2013 में प्रथम श्रेणी से पास की. इंटर जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन से वर्ष 2015 में प्रथम श्रेणी से पास की.

जबकि स्नातक मगध यूनिवर्सिटी के टीपीएस कॉलेज पटना से वर्ष 2019 में प्रथम श्रेणी से पास की है. इसके बाद वे पटना में ही रहकर पार्थ सिविल सर्विस नामक कोचिंग संस्थान से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने लगे. उमेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों समेत अपने साथ पढ़ने वाले सभी दोस्तों को दिया है. वहीं उमेश के पिता शंकर प्रसाद ने कहा कि उमेश शुरू से से ही पढ़ने में मेघावी रहा है. इधर बधाई देने वालो में विधायक पवन जयसवाल, पूर्व एमएलए प्रत्याशी अभिजीत सिंह, पूर्व मुखिया मनीष कुमार, शिक्षक मो.फैसल, पत्रकार नीरज प्रभाकर आदि दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *