स्वतंत्र मीडिया परिषद एवं आफताब रौशन सेवा केन्द्र ट्रस्ट का सम्मान समारोह सह स्थापना दिवस संपन्न

स्वतंत्र मीडिया परिषद एवं आफताब रौशन सेवा केन्द्र ट्रस्ट का सम्मान समारोह सह स्थापना दिवस संपन्न

Bettiah Bihar West Champaran

सम्मान समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया हुए सम्मानित

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पश्चिमी चंपारण) स्वतंत्र मीडिया परिषद एवं आफताब रौशन सेवा केन्द्र ट्रस्ट का सम्मान समारोह सह स्थापना दिवस बेतिया पश्चिम चम्पारण के परिणय विवाह भवन में हुआ सम्पन्न। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में महानुभावों को सम्मानित किया गया। इसी दौरान आफताब रौशन सेवा केंद्र के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुफिया प्रवीण को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक नारायण साह, बेतिया नगर निगम मेयर गरिमा देवी सिकारिया, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय, ट्रैफिक डीएसपी रंजन कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मो जहीरूद्दीन खान,डीएसपी देवानन्द राउत, प्रदेश अध्यक्ष सूफिया प्रवीन, प्रदेश अध्यक्ष आफताब रौशन, जिलाध्यक्ष विनय कुमार,एसआई देव मोहन,आदि गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कला के क्षेत्र में समाजसेवी डी आनंद, भोजपुरी फिल्मों के कॉमेडियन स्टार रत्नेश बरनवाल को भी सम्मानित किया गया। कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय को भी सम्मानित किया गया। प्रशासन के क्षेत्र में डीएसपी देवानंद राऊत, ट्रैफिक डीएसपी रंजन कुमार सिंह, एसआई देव मोहन आदि को सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में जयप्रकाश प्रकाश, सीमा स्वधा, डॉ जाकिर हुसैन जाकिर को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से आए हुए प्राइम वॉइस अखबार के संपादक मो आदिल सिद्दीकी एवं राष्ट्रीय प्रभारी सह संपादक पवन कुमार को भी सम्मानित किया गया। संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला को भी समाजसेवा के क्षेत्र मे सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष जय प्रकाश कुमार, जिला महासचिव संतोष राय, विजय कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी सुनील गुप्ता, डॉ गोरख प्रसाद मस्ताना, डॉ जाकिर हुसैन जाकिर,अजीत पटेल,रवि पटेल, प्रेम जायसवाल,अरुण कुमार, मो फिरोज आलम,नजीर हुसैन, एजाजुद्दीन खान,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *