मैनाटांड़ प्रखंड के हजमा टोला एवं पकुहवा के बीच खेल मैदान में मिटटी भराई कार्य में मची लुट।

मैनाटांड़ प्रखंड के हजमा टोला एवं पकुहवा के बीच खेल मैदान में मिटटी भराई कार्य में मची लुट।

Bettiah Bihar West Champaran

मामला मैनाटांड पंचायत के हाजमा टोला एवं पकुहवा गांव के बीच खेल मैदान का है।

खेल मैदान में मिट्टी भराई नहीं होने के बावजूद योजना मद से पैसा निकासी होने का मामला आया प्रकाश में।

इस संदर्भ में लगभग 60 स्थानीय ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से अपने हस्ताक्षरित रूप से लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण सहित बरीये पदाधिकारी को दिया है।

मैनाटांड से फिरोज अहमद‌ के सहयोग सेबेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मैनाटांड़ ( पश्चिमी चंपारण )
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मैनाटांड पंचायत अंतर्गत हाजमा टोला एवं पकुहवा गांव के बीच खेल मैदान में मिट्टी नहीं भरकर सिर्फ योजना का रुपया निकासी कर लेने का के संदर्भ में कुल 60 स्थानीय ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षरित लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी(पच्छिम चम्पारण) सहित उप विकास आयुक्त ( पश्चिमी चंपारण) एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी(पच्छिम चम्पारण) प्रखंड विकास पदाधिकारी (मैनाटांड) मनरेगा विभाग के पी. ओ. को देकर जांच की मांग की है।
आवेदन में ग्रामीणों सहित खेल प्रेमियों ने आवेदन में लिखा है कि उपरोक्त खेल मैदान में मिट्टी की भराइ शून्य होते हुए भी प्राकलन की राशि का उठाव कर लिया गया है। जिसका योजना कोड संख्या 2042 9407 में प्राकलन राशि 88 5423 रुपए एवं कोड
संख्या 20 40 9513 का प्राकलन राशि 9676 18 रुपए है। जिसका भुगतान विभागीय स्तर से भी अभिकर्ता को कर देने का मामला प्रकाश में आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *