बच्चों एवं बुजुर्ग तेज धूप में निकलने से परहेज़ करें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी: डा दिलीप कुमार

बच्चों एवं बुजुर्ग तेज धूप में निकलने से परहेज़ करें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी: डा दिलीप कुमार

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

बच्चों एवं बुजुर्ग तेज धूप में निकलने से परहेज़ करें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी: डा दिलीप कुमार

लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पश्चिमी चंपारण)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार ने भीषण गर्मी में तेज धुप मे बच्चों एवं बुजुर्ग को निकलने में परहेज करने की बात कही।तथा बताया की मौसम में काफी सावधानी बरतनी चाहिए।पानी का सेवन खुब करने के साथ बच्चों के देखभाल में सावधानी बरतने की सलाह दी।तथा बताया की लु लगने या तबियत बिगड़ने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में चिकीतसको के सलाह से इलाज कराने तथा खान पान में क्या ले इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
वहीं धुप से सभी को बचने की बात कही।मौके पर स्वासथ प्रबंधक राहुल कुमार सहित डा अफरोज प्रधान सहायक संत भास्कर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *