नौतन में रास्ते से जा रहे युवक पर चाकू से हमला,हुआ घायल इलाज जारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण)
नौतन थाना क्षेत्र के कठिया विश्वपुरा,वार्ड नंबर 7 निवासी, कुंदन कुमार,उम्र 17 वर्ष, पिता,लालबाबू प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि सरस्वती नगर बेतिया में अपना नया मकान में रहते हैं संध्या करीब 4 30 बजे मैं मेला घूम कर आ रहे थे,तभी दुर्गाबाग मंदिर पोखरा के पास कुछ गुंडे टाइप के लड़के जिनकी तादाद काफी ज्यादा थी,उन लोगों ने हमें चारों तरफ से घेर लिया,और ताबड़ तोड़ चाकू से प्रहार करने लगे, जिसमें से एक ने मुझे पीछे से चाकू मार कर जमीन पर गिरा दिया,और फरार हो गए।
जमीन पर गिरने के बाद मैं बेहोश हो गया,परिजनों को पता चला तो घटनास्थल पर पहुंचकर मुझेअस्पताल पहुंचाया,जहां मेरा इलाज चल रहा है।डॉक्टर ने बताया कि जख्म बहुत गहरा है,कई जगहों चाकु के निशान हैं।
स्वस्थ होने में समय लगेगा।