मवेशी चराने गई महिला को बाघ के हमले से हुई मृत्यु।

मवेशी चराने गई महिला को बाघ के हमले से हुई मृत्यु।

Bettiah Bihar West Champaran

मवेशी चराने गई महिला को बाघ के हमले से हुई मृत्यु।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

गौशाला(पच्छिम चम्पारण)
वन क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड के सोनबरसा गांव में एक महिला जो मवेशी चराने निकली थी, उसपर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मृतिका की पहचान इसके पैर से की गई है,जो बाघ के हमले में घायल होकर कट कर गिर गया था। मृतिका उम्छी देवी,
उम्र,60 वर्ष बताई गई है। मृतिका सोनबरसा गांव में उत्तर दिशा में वोटाहवा सिमर के पास द्वादर नदी किनारे मवेशी चरा रही थी,इसी दौरान पास के जंगल से निकले बाघ ने उन पर हमला कर दिया, अचानक हुए हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाघ ने मृतिका का हर अंग चीर फाड़ कर खा लिया। घटनास्थल से मृतिका के कटे-फटे कपड़े और एक टांग प्राप्त हुआ। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जंगल था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से सटे गांव में नित्य दिन इस तरह की घटना हो रही है,मगर वन विभाग व सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *