इंजीनियर सौरभ की चाकू से गोद हत्या कर शव को सरेह में फेंका।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज(पच्छिम चम्पारण)
शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव के एक सरेह में
खून से लथपथ एक युवक का गले और पूरे शरीर पर चाकू से गोदने का कई निशान मिला है,शव मिलने से सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।मृत युवक की पहचान नकटियागंज के हरदिया निवासी,स्वर्गीय छोटन तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र,सौरभ तिवारी के रूप में की गई है। वह बहुत अच्छा कंप्यूटर का जानकार था।मृतक के भाई शिबू तिवारी ने पुलिस को बताया है कि सौरभ वर्तीटोला स्थितअपनी बहन के घर पर था।रात्रि में उसके मोबाइल पर चार फोन कॉलआया,इसके बाद वह घर से निकाल कर चला गया। सुबह में गांव वालों ने बताया किआपके भाई की लाश खेत में पड़ी है।थाना अध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि जिस मोबाइल से रात में
फोनआया था,वह मोबाइल हाथ लग गई है,बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों में संवाददाता को बताया कि रात 12:00 बजे एक बोलोरी गाड़ी इधर से सरेह में गई थी,और सुबह 4:00 बजे वापस लौट आई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरेह में जाने का वही एकमात्र रास्ता है, इसलिए गांव वालेआशंका जाता रहे हैं र हो सकता है गाड़ी में सौरभ तिवारी भी रहा हो,और बोलेरो में सवार लोगों ने ही उसकी हत्या की हो। उधर घटना स्थल से पुलिस को शराब के पाउच और 4 प्लास्टिक के गिलास भी मिले हैं,जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि घटना स्थल पर पहले शराब पार्टी की गई और उसके बाद सौरभ की हत्या की गई है। पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ साक्ष्य भी मिले हैं। एफएसएल टीन घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।सदर एसडीपीओ नरकटियागंज,जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।