नगर निगम और बुडको के खिलाफ नोटिस भेजने का डीएम ने दियाआदेश।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण,धर्मेंद्र कुमार ने बेतिया नगर निगमऔर बुडको के खिलाफ नोटिस भेजने का आदेश निर्गत किया है। इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि बरवतसेना से पथरी घाट जीएमसीएच तक सड़क चौड़ीकरण मेंअनाधिकृत रूप से नगर निगम और बुडको के द्वारा सरकारी राशि के दुरुपयोग पर डी एम ने शखती दिखाई है।
निर्माणाधीन फोरलेन के सर्किट हाउस के समीप बुडको के द्वारा नाला निर्माण और नगर निगम के द्वारा प्रवेश द्वार बनाए जाने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालकअभियंता को दोनों विभागों को नोटिस भेजने का आदेश निर्गत किया है कार्यपालकअभियंता,अजय कुमार ने संवाददाता को बताया कि निर्माधिन फोरलेन के सीमा में नगर निगम द्वारा गेट बनाया जा रहा है,वहीं बुडको के द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है,वह फोरलेने के विस्तार होने पर दोनों निर्माण कार्य जद मेंआ जाएगी।