6 पुलिसअधिकारी और चार पुलिस जवान पर न्यायालय ने किया वारंट हुआ निर्गत।

6 पुलिसअधिकारी और चार पुलिस जवान पर न्यायालय ने किया वारंट हुआ निर्गत।

Bettiah Bihar West Champaran

6 पुलिसअधिकारी और चार पुलिस जवान पर न्यायालय ने किया वारंट हुआ निर्गत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
अवैध हथियार के साथ अपराध करने की साजिश रचने वालों अपराधियों पर दर्ज मामले में पुलिस पदाधिकारी न्यायालय में गवाही देने के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं,जिस कारण न्याय बाधित हो रहा है। इस कारण न्यायालय ने 6 पुलिस पदाधिकारी और चार पुलिस जवानों पर वारंट निर्गत किया है मामला रामनगर थाना कांड संख्या 227/25 से संबंधित है, जिसमेंअभियुक्तों को पेशी के दौरान पुलिस और गवाहों की अनुपस्थिति पर जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश,मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने सख्त रवैया अपनाया है। अपर लोक अभियोजक, मन्नू राव ने संवाददाता को बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी अवैध हथियार से लैस होकर अपराध करने की साजिश रच रहे थे,इस आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनु राव ने आगे बताया के इस कांड के अनुसंधान कर्ता शैलेंद्र कुमार हैं न्यायालय ने पाया है कि पुलिस गवाह राजीव सहनी और शैलेंद्र कुमार को पहले से ही सम्मन भेजा जा चुका था,मगर वह उपस्थित नहीं हो सके थे,इनके अलावा और भी पुलिस जो गवाह है वह अभी तक न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके हैं। न्यायालय ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बगहा,सरोज कुमार और रामनगर थानाअध्यक्ष को पुलिस गावाहों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए लिखा गया था,मगर वह अभी तक उपस्थित नहीं हो सके हैं, इस संबंध में न्यायालय ने अगली तारीख17अक्टूबर2025 को न्यायालय में उपस्थिति के लिए लिखा है। न्यायालय के शख्त होने के कारण पुलिस महकमा में हड़कंप मच गई है।जिन पुलिस पदाधिकारी,पुलिस जवान पर वारंट निर्गत किया गया है,उनके नाम नीचे दर्ज है।
रामनगर में पदस्थापित परीक्षमन पुलिसअवर निरीक्षक,राजीव शफी,अनुसंधानकर्ता,शैलेंद्र कुमार,राजन कुमार,संजय कुमार
राजेश कुमार आयुध्यनिरीक्षक, राजकुमार राय,सिपाही, मुन्ना कुमार,विनय कुमार,गृह रक्षक, धनंजय द्विवेदी और प्रभात नारायण पंडित शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *