बेतिया पुलिस की नई पहल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात में चलेगी फ्री बस सेवा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) पर्व-त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेतिया पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। शनिवार को बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर रात के समय संचालित होंगी।
एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क होगी और विशेष रूप से देर रात घर लौटने वाले लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। इन बसों का संचालन रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ अधिक रहती है, ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहल जिले में पहली बार की जा रही है और इससे न केवल महिलाओं बल्कि आम नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। देर रात यात्रा करने वालों को अब सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध होगा।
स्थानीय लोग इस पहल से उत्साहित हैं और मानते हैं कि त्योहारों के मौसम में पुलिस का यह कदम न सिर्फ सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि पुलिस-जन सहयोग की नई मिसाल भी बनेगा।