नाबालिक लड़की का अपहरण कर घर लाया, पुलिस ने नाबालिक को किया बरामद,अपहर्ता गिरफ्तार।
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
रोजी-रोटी कमाने के लिए जिला से कई युवक दूसरे राज्यों में जाकर विभिन्न स्तर के श्रम का काम,मजदूरी, नौकरी वहां रहकर करते हैं,
जिससे स्थानीय लोगों के घरों में रहते हैं,रहते रहतेआसपास पड़ोस की नाबालिग युवतियों के संपर्क में आ जाते हैं,और उन्हें शादी की नीयत से अपहरण करअपने गांव लेकर चलेआते हैं,जब नाबालिग लड़कियों के माता-पिता को सूचना मिलती है तो पीड़िता की माता,पिता प्राथमिकी दर्ज कराकर अपनी लड़की के बरामदगी के लिए पुलिस का सहारा लेते हैं।पुलिस उनकी
मदद करते हुए प्राथमिकी में दर्जअपहरणकर्ता के नाम और पता केआधार पर संबंधित स्थान पर जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी करती है,साथ ही नाबालिक लड़की को बरामद कर लेती है। इसी क्रम में
एक घटना से संबंधित संवाददाता को जानकारी मिली है कि गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना के पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मझौलिया वार्ड संख्या 7 से एकअपहृत नाबालिक लड़की को बरामद किया।आरोपी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर यूं पी पुलिसअपने साथ ले गई। इंस्पेक्टर सह मझौलिया थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को जानकारी दी है कि गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के गांव से नाबालिग का अपहरण को लेकर पीड़िता की मां ने प्रार्थमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें मझौलिया थाना क्षेत्र गंडक कॉलोनी निवासी,मंजीव कुमार सहित 5 अज्ञात लोगों पर शादी की नीयत से नाबालिक का अपहरण करने काआरोप लगाया था,इसी मामला को लेकर यू पी पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर,अपहरणकर्ता को उसके घर से गिरफ्तार करअपने साथ यूपी ले गई,साथ ही उसकेअन्य साथियों को गिरफ्तारी करने के लिए स्थानीय पुलिस सेआग्रह
किया है।
