हाजी यात्रियों के लिए स्मार्ट बैंड निशुल्क उपलब्ध होगा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया ( पच्छिम चम्पारण)
हज कॉमिटीऑफ इंडिया ने हज 2026 को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है।इस वर्ष सऊदीअरब जाने वाले सभी भारतीय हज यात्रियों को एक विशेष स्मार्ट बैंड दिया जाएगा जोअनिवार्य रूप से पहनना होगा।इस डिवाइस में कॉलिंग सुविधा,इमरजेंसी बटन,रियल टाइम,लोकेशन ट्रैकिंग,कंपास नमाज के समय काअलर्ट, स्वास्थ्य मॉनिटरिंग जैसे कई आधुनिक विशेषताएं शामिल होंगी,हालांकि यह सुविधा मुफ्त नहीं होगी,प्रत्येक हज यात्री को इसके लिए ₹5000 चुकाने पड़ेंगे,यह स्मार्ट बैंड मुख्य रूप से बुजुर्ग और उन्हें यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है,जो स्मार्टफोन ऐप का उपयोग करने में असुविधा महसूस करते है। हज यात्रा के दौरान मक्का, मदीना में लाखों की भीड़ में यात्री अलग-अलग पड़ जाते हैं,या आपात की स्थिति में मदद नहीं मांग पाते हैं,इससे जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दिवस के कंट्रोल रूम से यात्रियों को लोकेशन की निगरानी हो जाएगी।
