गरीब,असहाय,जरूरतमंद, वंचित वर्ग के बीच कंबल का किया गया वितरण।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
मानव की सेवा करना हर धर्म,संगठन,संस्थान की जिम्मेवारी बनती है,विशेष कर आपदा की स्थिति में,भीषण ठंड,आगलगी,बाढ़ सुखाड़ में
हर धार्मिक संगठन,नागरिक संगठन,सरकारी संस्थान, एनजीओ,रेड क्रॉस,जिला प्रशासन,नगर निगम प्रशासन के द्वारा ऐसेऔसर पर इन लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई जाती है,जिसमें कंबल इत्यादि वितरण,अलाव जलाने जैसे महान कार्य किए जाते हैं,
जो मानव और मानवता के प्रति सजगता का द्योतक है।
इसी क्रम में,संवाददाता को शहर के मुस्लिम संगठन,दीनी व मिलली जमातों की संयुक्त संगठन के मौलाना नजमुद्दीन कासमी,इमाम जंगी मस्जिद बेतिया के तत्वाधान में रिक्शा चालक,असहाय,जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।इस कंबल वितरण कार्यक्रम के बारे में दीनी व मिलली तंजीम के सचिव, मौलानाआमिरअराफात कासमी ने संवाददाता को बताया कि इस संगठन के द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल का वितरण किया जाता है।रात में भी रेलवे स्टेशन,बसस्टैंड, एमजेकेअस्पताल में 100 कंबल का वितरण,रिक्शा चालक,असहाय,जरूरतमंदों के बीच किया गया।इस मौके पर,मौलाना हसन मुआविया नदवी,मौलाना महबूबआलम नोमानी,मौलाना नियाज़ अहमद कासमी,मुफ्ती नौशादआलम,मौलानाअब्दुल करीम कासमी,मौलाना युसूफ मदनी इत्यादि संगठन के सदस्य मौजूद थे। इतना ही नहीं,यह संगठन प्रतिवर्ष अपने स्तर से 15- 18 भाभी को बच्चे और बच्चियों की शादी,निकाह के रस्म को अदा कराता है,जो गरीब,असहाय, कमजोर,मुस्लिम समुदाय के युवक,युवतियों की शादी में सहारा बनता है।
