ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया 102 एंबुलेंस सेवा प्रदाता के द्वारा संघ इंटक के बीच पूर्व में हुए लिखित समझौता पत्रिका और अवहेलना को लेकर बुधवार को जिला के 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है आवेदन में कहा गया है कि कस टूरियन पीडीपीएल और एम एफ सम्मान फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा 102 एंबुलेंस कर्मियों का दिन प्रतिदिन विभागीय स्तर से शोषण किया जा रहा है कर्मियों का यह कहना है।
कि सेवा प्रदाता के इस रवैए को देखते हुए सभी 102 के एंबुलेंस कर्मी विगत 4 मार्च 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे दिनांक 9 मार्च 2020 को सेवा प्रदाता के प्रबंध की बैठक के बाद एंबुलेंस कर्मियों की मांगों को स्वीकार करते हुए संघ इंटक के जिला अध्यक्ष के नाम से सेवा प्रदाता प्रबंधन के द्वारा लिखित पत्र दिया गया उस के तब जाकर एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी हड़ताल को तोड़ा परंतु उक्त पत्र को दरकिनार करते हुए सेवा प्रदाता के वरीय पदाधिकारी एसीओ तथा आर एम के द्वारा मनमानी तरीके से उन 44 कर्मियों का शोषण किया जा रहा है।
जबकि प्रबंधन के पत्र की कंडिका तीन में यह दर्शाया गया है कि जिले में खुलेगा रे खराब पड़े एंबुलेंस की जगह नई एंबुलेंस जिला को उपलब्ध कराया जाएगा उसके पूर्व पुराने एंबुलेंस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जबकि जिले के 11 खराब पड़े एंबुलेंस की जगह केवल 5 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है।
जिस एंबुलेंस पर पुराने एंबुलेंस कर्मियों की जगह नए कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है, जिससे प्रत्याशा में बैठे एंबुलेंस कर्मियों सहित उनके परिजन भुखमरी के कगार पर आ गए हैं कर्मियों का कहना है कि 2 दिनों के भीतर इसका निदान नहीं किया गया तो पुराने एंबुलेंस कर्मी आगे किसी ठोस निर्णय लेने के लिए बाद होंगे।