ट्रैफिक जाम कम करने में यह सड़क होगी सहायक, गुणवत्तापूर्ण तरीके से करायें सड़क निर्माण: जिलाधिकारी।

ट्रैफिक जाम कम करने में यह सड़क होगी सहायक, गुणवत्तापूर्ण तरीके से करायें सड़क निर्माण: जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran

जिलाधिकारी द्वारा अविलंब कार्य कराने का दिया गया निदेश, साइट का लिया गया जायजा।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज 4.37 करोड़ की लागत से बेतिया ब्लाॅक रोड से हरिवाटिका चौक तथा बस स्टैण्ड के दक्षिणी द्वार से अरेराज मुख्य मार्ग को जोड़ने के लिए बनने वाली 2.7 किलोमीटर लंबी तथा साढ़े पाँच मीटर चौड़ी निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने आरडब्लूडी के अभियंता को उम्दा एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क का निर्माण ससमय पूर्ण कराने का निदेश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के विकास के लिए बेहतर रोड नेटवर्क होना अत्यंत ही जरूरी है। इस दिशा में जिला प्रशासन कई कार्य योजनाओं पर कार्य कर रहा है। उक्त सड़क के निर्माण हो जाने के उपरांत शहर के सौंदर्यीकरण को भी बल मिलेगा तथा आये दिन शहर में लगने वाले जाम से भी बहुत हद तक मुक्ति भी मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि अरेराज होकर अन्यत्र जाने वाली बसें तथा अन्य वाहन इसी रास्ते से होकर अपने गंतव्य तक जायेंगी।

उन्होंने  RWD अभियंता को सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्मूथ सड़क का निर्माण कराने का निदेश दिया है। साथ ही रोड सेफ्टी को देखते हुए सड़क में डेलीनेटर, साईनेजेज प्राॅपर तरीके से अधिष्ठापित करने को कहा गया है। इसके साथ ही सड़क के किनारे वृक्षारोपण का कार्य भी सुनिश्चित किया जाय। सड़क के किनारे तथा आसपास के जंगल-झाड़ की साफ-सफाई भी सुनिश्चित किया जाय। सड़क का निर्माण ऐसा हो कि बारिश का पानी सड़क पर एकत्र नहीं रहे।
RWD की सड़क अमूमन 3.75 मीटर चौड़ी होती है पर यह 5.5 मीटर चौड़ी सड़क होगी जो ट्रैफिक के आवागमन में काफी मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *