ऐसे बहुत कम लोगो की हैं तादाद, सास को लेकर दामाद फरार..

ऐसे बहुत कम लोगो की हैं तादाद, सास को लेकर दामाद फरार..

Bihar Crime Desh-Videsh Latest National News Uttar Predesh इंटरनेशनल

ऐसे बहुत कम लोगो की हैं तादाद, सास को लेकर दामाद फरार…

यह तस्वीर सास सपना देवी और दामाद राहुल की है जो, 4 महीने पहले इस महिला की बेटी के साथ रिश्ता तय हुआ।
और होने वाले दामाद ने सास को एक प्यारा सा मोबाइल गिफ्ट किया, दोनों में लगातार बातें होने लगी और प्यार का परवान दोनों के सिर पर इस कदर चढ़ा….
16 अप्रैल को बेटी की शादी होनी थी घर में शहनाई बजने वाली थी इसके पहले “माँ” यानी सास ने अपने होने वाले दामाद संग फरार हो गई।
बता दे कि होने वाले दामाद राहुल शादी से पहले अक्सर अपनी ससुराल में आता था और कमरे में सास से घंटों–घंटों बातें करता था।
परिवार वाले व बेटी को लगता था की सास से दामाद दुःख-सुख और दुनियादारी के अलावे क्या बातें कर सकता हैं इस लिए उन दोनों पर कोई शक नही करता था।
हुआ ऐसा की बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवर और ढाई लाख रुपया कैश कलयुगी सास सपना देवी घर से ले भाग गई। और दोनों ने राजी खुशी से ब्याह रचा ली।
अलीगढ़ की सास सपना और दामाद राहुल की प्रेम कहानी में नया मोड़ आया है, बताया जा रहा है कि दो दिन की काउंसलिंग के बाद सपना देवी और राहुल का कहना हैं की वो घर जाने को तैयार नहीं है दोनों पूरी जिंदगी साथ रहेंगे।

लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से कलयुगी महिला ने रिश्ते को तार-तार किया है इसको देखते हुए अब रिश्ते पर से भरोसा उठने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *