त्रिवेणी कैनाल का उत्तरी बांध टूटा हो सकती है भारी छति।

त्रिवेणी कैनाल का उत्तरी बांध टूटा हो सकती है भारी छति।

Bihar West Champaran

बेतिया: सिकटा संवाददाता अमर कुमार, पश्चिमी चंपारण अंतर्गत सिकटा प्रखंड के त्रिवेणी कैनाल का उतरी बांध 384 आरडी के समीप करीब 5 फिट तक टूट गया है।इससे नहर का पानी खेतो की तरफ बहने लगा है।इससे खेतों में लगे हजारों हजार एकड़ खेतों में लगे धान के बिचड़े डूब गए है।

जिससे किसानों के सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि इस बांध का निर्माण कुछ महीने पूर्व में हुआ था।लेकिन हल्के पानी मे ही बांध टूट गया।वही नेपाल के जल अधिग्रहण में भारी वारिस होने से प्रखंड की सभी नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।हालांकि अभी स्थिति सामान्य है।प्रशाशनिक स्तर पर बांधो की निगरानी भी कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *