बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट भाकपा माले के प्रखंड इकाई सिकटा के तत्वावधान में स्थानीय अस्पताल में 15 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।इस आयोजन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने अपनी मुख्य 15 मांगो को सरकार के समक्ष रखा।जिसमे मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक एवं दवा की गारंटी,
सभी अस्पतालो को सम्पूर्ण मेडिकल सुविधाओं से लैस करने,सभी सृजित पदों पर चिकित्सक, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को शीघ्र बहाल करने,तीन महीने के अंदर सबको टीकाकरण करने की गारंटी करने का मांग किया।एम्बुलेंस सेवा को एनजीओ से मुक्त कर अस्पताल के नियंत्रण में चलाने,जगरनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिएभवन का निर्माण करने का मांग किया गया है।
इसके अलावे बैसखवा चौक पर उपस्वास्थ्य के चयनित भूमि पर भवन निर्माण,भौरा गांव में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब चालू करने समेत कई अन्य मांगे शामिल रहे।धरना प्रदर्शन में संजय राम,बीरेंद्र पासवान, राजन गुप्ता,संजय मुखिया, कमरुलहोदा अंसारी,रामबाबू महतो, शिवबालक पासवान समेत कई अन्य शामिल रहे।