पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर राजाराम बालिका उच्च विद्यालय साठी में शराब के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए: थाना अध्यक्ष

पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर राजाराम बालिका उच्च विद्यालय साठी में शराब के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए: थाना अध्यक्ष

Bettiah Bihar West Champaran

साठी संवाददाता कृष्ण कुमार राय की रिपोर्ट,

बेतिया  /साठी – बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बुधवार को राजाराम बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को माध्यनिषेध जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि आप हमारे देश की भविष्य है और आने वाला कल आप ही पर निर्भर करता है।आपमें अनेवाली समय में देश और प्रशासन की बागडोर संभालने की छमता हमे नजर आ रही है हमारे समाज में फैली कुरीतियां को दूर करने में प्रशासन का  सहयोग करना आप की जिम्मेवारी है।

अपने घर तथा आसपास के लोगों को शराब पीने  जैसी बुरी लत के प्रति उन्हें  जागरूक करें और बताएं कि इससे सारा घर परिवार और समाज बर्बाद होता है। इससे  परिवार में कलह पैदा होती हैं और समाज में सुख शांति नहीं मिलती। साथ ही असमय अगर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो पूरा परिवार बिखर जाता है।

आप लोगों को इस शराब से होने वाली बुराइयों के बारे में समझाए अगर आपके समझाने से वह नहीं मानता तो मेरे सरकारी नंबर पर फोन करके बताएं आप की सूचना गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। शराब से होने वाली बीमारियों को पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत 27 फरवरी को उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने वाली छात्रा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

वही प्रधानाचार्य शमीम अख्तर ने अपने संबोधन में शराब के प्रति अपने घर परिवार को सुदृढ़ करने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। मौके पर थानाध्यक्ष साथ दारोगा अरविंद सिंह, शिक्षक नित्यानंद मिश्र,  मोहम्मद शमीम, लगन पासवान, विश्वास चंद्र मिश्र, पंचम कुमार मिश्र, मिथिलेश कुमार, प्रधान लिपिक राजेंद्र हजरा सहित सभी छात्राएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *