पुलिस केंद्र बेतिया में, सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का हुआआयोजन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया पुलिस केंद्र में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन। सेवानिवृत्ति के पश्चात वक्ताओं ने बताया कि सरकारी नौकरी में नियुक्ति होने तथा सेवानिवृत होने का सिलसिला बना रहता है, जिनकी नियुक्ति हो जाती है उनको एक न एक दिन समय पर सेवानिवृत्ति होना पड़ता है जो विभागीय प्रक्रिया है।
इसी क्रम में बेतिया पुलिस केंद्र में पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात के द्वारा पुलिस केंद्र बेतिया स्थित,रक्षित कार्यालय में पुलिस आरक्षी निरीक्षक, मोहम्मद सैफुल्लाहअंसारी,प्रा अ नि,प्रमोद चौधरी,सआ नि अतिउल्लाह नट एवं हवलदार प्रयाग राय के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसअवसर पर बेतिया पुलिस परिवार उनके अनुकरणये कर्तव्यनिष्ठा,समर्पणऔर सेवा भावना के प्रति की कृतज्ञता प्रकट करता है,साथ ही उनके स्वस्थ,व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं देता है।