सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,,
सिकटा /सिकटा दो थानों की पुलिस ने अलग अलग कार्यवाई के दौरान सोलह लीटर देशी शराब के साथ तीन कारोबारी समेत पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि छापामारी कर शिवाघाट से मोहन साह के पुत्र राजेन्द्र साह को चार लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। मोहछी नैन के स्वर्गीय रमन साह को शराब बेंचते गिरफ्तार किया गया।
इसके पास से ढाई लीटर शराब बरामद किया गया। वही घोघा चौक से साजन दास को शराब के नशे में हंगामा करते दबोचा गया। उधर कंगली थानाध्यक्ष पूर्णकाम समर्थ ने बताया कि सतवरिया व गम्हरिया के बीच से सतवरिया निवासी श्री मुखिया उर्फ श्री बीन को दस लीटर देशी चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह साइकिल से शराब लेकर घर जा रहा था। एक पुराने शराब के धंधे में आरोपी सतवरिया के रामजी माझी को पकड़ा गया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार धंधेबाजों व शराब पीने को लेकर प्राथमिकी दर्ज सभी को जेल भेज दिया है।