गुप्त सूचना पर पुलिस ने की करवाई बाइक से बोरे में लेकर आ रहे थे शराब
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया/बेतिया नौतन पुलिस कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर की बाइक को जप्त किया गया इस मामले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार इसकी पुष्टि करते हुए नौतन थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करवाई की गई थी
नौतन थाना अध्यक्ष अनुषा पकड़े गए।
तस्करों को पहचान नौतन थाना क्षेत्र के निवासी नंदलाल साहनी के पुत्र धर्मेंद्र साहनी 22, और छोटे लाल सहनी के पुत्र बृजेश साहनी 23 के रूप में हुई है पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से बोरे में रख कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेत लाई जा रही थी इसके बाद पुलिस प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक करवाई के लिए वरिष्ठ पदाधिकारी सूचित कर नौतन थाना क्षेत्र के बुध व ली य पुल के पहुंची और कड़ी मकसद के बाद शराब के साथ दो शराबी तस्करों को नौतन पुलिस ने किया गिरफ्तार।