प्रखंड सभागार में वीडियो ने की आवास सहायकों के साथ बैठक।

प्रखंड सभागार में वीडियो ने की आवास सहायकों के साथ बैठक।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड सभागार में हुई बैठक में वीडियो ने चेताया योग्य लाभुकों को दे आवास योजना का लाभ।
31 मई तक हर हाल में प्रथम किस्त की राशि के अनुरूप गृह निर्माण करे लाभूक।
मझौलिया पश्चिम चंपारण।
आवास सहायकों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने प्रखंड सभागार में ली। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वितीय वर्ष 2021-22 का जो भी आवास का लक्ष्य है उसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया आवास योजना में लगातार शिकायतें मिल रही हैं की लाभुकों द्वारा गलत शपथ पत्र देकर आवास की राशि ली जा रही है ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूद समेत राशि वापिस वसूली जाएगी एवं प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट बताया कि मानक के अनुरूप ही लाभार्थियों का चयन करे। किसी भी प्रकार का अवैध उगाही की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। आवास सहायकों को उन्होंने निर्देश दिया कि जिनके भी पक्के मकान है वाहन है अच्छे किसान हैं उनकी सूची से नाम को काट दें अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आवास सहायकों को चेताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर इसकी पूर्ण जवाबदेही आवास सहायकों की होगी। इसलिए अच्छी तरह से जांच पड़ताल करते हुए योग्य लाभुकों को ही इसका लाभ दें। इस बैठक में संजय कुमार यादव आवास सहायक सुमंत कुमार संजीव कुमार अभिनव पाठक अजीत कुमार राम आशुतोष कुमार निधि कुमारी आदि मौजूद थे। फोटो भी साथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *