सिकटा में लगातार हो रही सुअरों की मौत से लोग सकते में है।

सिकटा में लगातार हो रही सुअरों की मौत से लोग सकते में है।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड क्षेत्र के लोगोंं में दहशत को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरकत में आया है। सीएचसी प्रभारी डा मोहम्मद नजीर ने तत्काल एक मेडिकल टीम गठीत कर घांगड़टोली समेत सिकटा पंचायत के लोगोंं को इसके प्रति जागरूक किया। मेडिकल टीम में डा राकेश कुमार के साथ स्वास्थ्य कर्मी उमेशचन्द्र वर्मा, वीसम्भर श्रीवास्तव समेत आशीत कुमार व बिहारी शामिल थे। टीम ने डोर टू डोर जाकर स्वाइन फीवर वायरस के सम्बंध में बताकर लोगोंं को जागरूक किया।

इस बीच ब्लीचिंग पावडर का छिडकाव कर घर घर साबुन व मास्क का वितरण किया। टीम ने महिला व पुरूषों को बताया कि यह अफ्रीकन स्वाइन फीवर वायरस है। यह वायरस मानव को सम्पर्क में नही लेता है। यह सिर्फ सुअर से सुअर में फैलता है। इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जो सुअर इसके चपेट में आकर मर रहें है। उसे कम से कम छ फुट गहरा मिट्टी के अंदर दफना दें। इसके अलावें गांव मुहल्ले व घरों के आसपास साफ सफाई जरूरी है। रोज ताजा भोजन बनाकर खायें। बासी खाने के समानों को फेंक दे।

इसे कतई नही खाना चाहिए। सतर्क रहने से कोई रोग आसपास नही आयेगा।डॉ म0 नजीर ने बताया कि बरसात का समय है।इसमे स्वच्छता बरकरार रखना बहुत जरूरी है।अपने आसपास पानी को जमा नही होने दे।एहतियात बरत कर भी बीमारी से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *